भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
पड़वाचट्टान के समीप रविवार को दो अलग-अलग घटित घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। पहली घटना दोपहर में घटी जहां दो साइकिल की साईड से हुई आपसी टक्कर में एक साईकिल सवार सरईया निवासी रमेश साह का नबालिग पुत्र अगस्त कुमार घायल हो गया। घायलावस्था में उसके साथियों ने लाकर ईलाज हेतु भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया,जहां पर तैनात एमपीडब्लू गुप्तेश्वर प्रसाद के द्वारा ईलाज किया जा रहा है।एमपीडब्लू ने बताया कि नबालिग को चेहरा तथा हांथ में गंभीर चोटें आयी हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए घायल के साथियों ने बताया कि साईकिल साथियों के भ्रमण करने जा रहा था,कि अचानक से दो साथियों की साईकिल आपस में टकरा गई,जिसमें अगस्त कुमार घायल हो गया।
जबकि दूसरी घटना चार बजे शाम को घटित हुई जहां बाईक और मोपेड के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।
घायलों में बघमनवा निवासी बाजुद्दीन अंसारी और नसीम अंसारी के पुत्र नवाब अंसारी तथा बुका निवासी बिजली कर्मी हरिओम मेहता का नाम शामिल है। घायलावस्था में सभी को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,जहां पर तैनात एमपीडब्लू गुप्तेश्वर प्रसाद द्वारा बाजुद्दीन अंसारी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के किये सदर अस्पताल रेफर कर दिया,जबकि अन्य दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही किया जा रहा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बिजली कर्मी घर से सब स्टेशन की ओर बाईक से जा रहे थे,की विपरीत दिशा से आ रही मोपेड में बाईक की टकरा गई।
Advertisement







Users Today : 122
Total Users : 347390
Views Today : 161
Total views : 499142