भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
झारखण्ड सरकार के शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने प्रखण्ड के तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बेलपहाड़ी के प्रधानाध्यापक बबन सिंह को बर्खास्त करने व बीईईओ विजय कुमार पांडेय पर कारवाई करने का निर्देश बीईईओ दिया।
शिक्षा सचिव के. रवि कुमार सबसे पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुरही में पहुचे। जहाँ प्रधानाध्यापक और शिक्षक तो आ गए थे, लेकिन बच्चे दस बजे पहुंचे। प्रधानाध्यापक राम इकबाल व बीईईओ को जम कर फटकार लगाई। प्रधानाध्यापक राम इकबाल को कार्यप्रणाली में सुधार लाने को कहा। बच्चों को जागरूक करने की बात कही ताकि समय पर स्कूल आये। बीईईओ को हर महीने विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। शिक्षा सचिव ने लाइब्रेरी व रसोई का भी जांच किया। वनसानी पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय झगराखाड़ में विद्यालय के बच्चों की उपस्थिति और शिक्षकों की उपस्थिति का जांच किया। क्लास-1 के एक विद्यार्थी सूरज को अनुपस्थित होने पर शिक्षक को उसके घर भेज बच्चा और उसकी माँ को विद्यालय बुला कर अनुपस्थिति की जानकारी लिया। माता आरती देवी को समझाते हुए बच्चे को विद्यालय रोज भेजने का आग्रह किया। वही सुभाष पाठक से लेसन प्लान की मांग किया। लेकिन शिक्षक लेसन प्लान नही दे पाए। जिसपर शिक्षक कोजम कर फटकार लगाई। विद्यालय की भवन का जर्जर स्थिति देख बीडीओ जयपाल महतो से जर्जर भवन के मरमती का आदेश दिया। पंचायत के मुखिया इलाइची देवी से चोरी हुए सोलर प्लेट को लगाने व अपने पंचायत के सभी विद्यालय में जाकर बच्चों को पढ़ने के प्रति जागरूक करने को कहा। अव्यवस्था ददखकर सीआरपी ओमप्रकाश शर्मा को फटकार लगाई। पंडरिया पंचायत के कुछ ग्रामीण शिक्षा सचिव के समक्ष बेलपहाड़ी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के दारू पीकर स्कूल पहुचने का शिकायत किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक बबन सिंह उपस्थिति बना कर शिक्षक इकलाख अंसारी को प्रभार दे कर दवा कराने के नाम पर गायब थे। शिक्षा सचिव ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से फोन पर बात किया। विद्यालय के शिक्षक प्रदीप पाल, इकलाख अंसारी, नसीम अंसारी, याकूब अंसारी, धीरेंद्र पाल, सुनील कुमार, संजय कुमार से दारू पीने जानकारी लिया तो सभी शिक्षकों ने स्वीकार किया। वहीं ग्रामीण गुप्तेश्वर पाल, देवंश पाल, लालजी साह, ओस्ताज मियां, इसराइल मियां, अलीमुद्दीन अंसारी सहित अन्य ग्रामीणों ने विद्यालय में शराब पी कर आने और महौल खराब करने का आवेदन दिया। शिक्षा सचिव ने प्रभारी प्रधानाध्यापक बबन सिंह पर प्रपत्र ‘क’ गठित कर बरखास्त करने का आदेश डीइओ को दिया। वही बीईईओ को जम कर फटकार लगाते हुए प्रधानाध्यापक पर कारवाई नही करने को लेकर डीइओ को बीईईओ पर कारवाई करने का निर्देश दिया। वही पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने कहा कि विद्यालय में कुछ कमियां है, उनको दुरुस्त किया जा रहा है। एक महीना में फिर हम आकर गढ़वा जिला स्कूल का जांच करेंगे। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त कारवाई किया जाएगा। इस मौके पर श्रीबंशीधर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार, डीइओ अनिता पूर्ति, जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश कुमार, बीडीओ जयपाल महतो, शिक्षा विभाग के बीपीओ रविन्द्र मेहता उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 13
Total Users : 349269
Views Today : 21
Total views : 502503