भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
अंजुमन कमिटी का प्रखण्ड स्तरीय बैठक रविवार को आर के प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रशाल भवन में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड सदर अखतर अंसारी ने किया। बैठक में कॉन्फ्रेंस जलसा आयोजन को लेकर चर्चा की गई। जिसमें कॉन्फ्रेंस जलसा का स्थल चयन, अतिथियों को रहने की व्यवस्था सहित अन्य बातो पर विचार किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में कॉन्फ्रेंस जलसा का आयोजन किया जाए। लेकिन इस विचार को विचाराधीन रखा गया है। प्रखंड के अन्य गणमान लोगों की अनुपस्थिति के चलते अगली बैठक 27 नवंबर को मकरी मदरसे में करने का निर्णय लिया गया। जलसे के आयोजन के लिए एक कमेटी का गठन करने पर भी निर्णय लिया गया।
बैठक मे अफजाल अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी, नसीम अंसारी, ओसी मोहम्मद , अजिज अंसारी, कयूम अंसारी, हकीम अंसारी, ताहिर अंसारी, शमशेर अंसारी, अफरोज अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement