भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड क्षेत्र के अरसली उत्तरी पंचायत के महिलाओ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ अभी तक लाभ नही मिलने से नाराजगी जताते हुए बीडीओ को आवेदन सौंपा है। एक वर्षो से भारद्वाज गैस एजेंसी के संचालक के गलत रवैया से तंग आकर दर्जनों लाभुक सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंची। बीडीओ सह एमओ जयपाल महतो की अनुपस्थित में आपूर्ति कम्प्यूटर ऑपरेटर आलोक गुप्ता से आवेदन रिसीव कराया गया। जिसकी प्रतिलिपि एसडीओ नगर उंटारी, डीसी गढ़वा को भी स्पीड पोस्ट के द्वारा भेज दिया है। लाभुकों ने दिये आवेदन में लिखा है कि हम सभी लाभुक उतरी पंचायत के है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस मिला था। लेकिन गलत अपडेट के चलते सगमा के भारद्वाज गैस एजेंसी को चला गया है। एक साल पूर्व से गैस एजेंसी के संचालक के गलत नियत के वजह से अभी तक इसका लाभ हमलोगों को नहीं मिल पाया है। हम लोग गरीब परिवार के हैं। लकड़ी चुनकर खाना बनाते हैं। लकड़ी से खाना बनाने के दौरान कई महिलाओं को सांस की बीमारी भी हो गया है। सगमा एजेंसी में गैस लेने जाते हैं तो टालमटोल किया जाता है। एक वर्ष में लगभग 4 से 5 बार जा चुके हैं। हम सभी गरीब हैं। वहां जाने के लिए एक दिन की मजदूरी बंद कर जाना पड़ता है। जाने के बाद कभी चूल्हा नहीं है, तो कभी गैस नहीं है, कभी कभी साहब नहीं है का बहाना बनाकर भेज दिया जाता है। हम लोगों को निराश लौटना पड़ता है। आवेदन देने वाले में विदवंती देवी, सरिता देवी, कुसुम राज, देवी कुंती देवी, कलावती देवी, माया देवी, कुंती देवी, गणपति देवी, चिंता देवी, किसमतिया देवी, संतोष शर्मा, अर्जुन बियार सहित 40 से 50 लोगों का नाम शामिल है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617