रमना(गढ़वा)?राहुल कुमार
रमना थाना क्षेत्र के टंडवा मे भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से सोमवार के अप्राह्न दो मोटर साइकिल सवार लोगो ने दिनदहाड़े एक लाख 61 हजार 993 रुपये नगद के साथ एक टैब और एक बायोमैट्रिक सिस्टम को लूट कर फरार हो गए।
घटना की प्राथमिकी भूगतभोगी व कंपनी के एसएम विशुनपुरा थाना क्षेत्र के कोचया निवासी प्रभा कुमारी के लिखित आवेदन पर दर्ज कर लिया है।रमना थाना को दिए आवेदन के मुताबिक प्रभा कुमारी सोमवार को टंडवा गांव के कुल चार सेंटरों से पैसा एकत्रित कर जमा कराने के लिए स्कूटी से मेन ब्रांच श्री बंशीधर नगर जाने के लिए निकलने के साथ ही पीछे से मोटर साइकल पर एक चालक और एक सावार कुल दो लोग करीब पहुंचे ।मोटर साइकल पर पीछे बैठा युवक मुझे स्कूटी से गिरा कर पैसा से भरा काले रंग के बैग को लूट लिया ।इस दरम्यान प्रभा के द्वारा लूटेरो को पकड़ने का प्रयास भी किया गया लेकिन लूटेरे भागने मे सफल रहे।
पक्ष
माइक्रो फाइनेंस कर्मी के साथ लूट की घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अनुसंधान जारी है जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी के साथ ही लूट की राशि को जप्त कर लिया जाएगा।
-प्रमोद कुमार केशरी,एसडीपीओ,श्री बंशीधर नगर
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617