रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
जिप अध्यक्ष शान्ति देवी द्वारा बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बालिका उच्च विद्यालय रमना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वे शिक्षक/ शिक्षिकाओं व छात्राओं से बात की तथा सभी कमरे , शिक्षक सदन , पुस्तकालय , शौचालय आदि का निरीक्षण कर समस्याओं से अवगत हुईं।

प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडेय ने अध्यक्ष को बताया कि 19 नवम्बर 1992 ई को स्थापित यह विद्यालय जैक बोर्ड रांची से द्वारा स्थापना अनुमति प्राप्त लेकिन गैर अनुदानित है। मामूली शिक्षण शुल्क के सहारे विद्यालय संचालित है।
विद्यालय का अपना भूमि , भवन , उपस्कर , पुस्तकालय आदि सभी संसाधन उपलब्ध है। जिला शिक्षा पदाधिकारी का प्रतिवेदन भी जैक बोर्ड को प्राप्त है। बावजूद प्रखंड का एकलौता बालिका उच्च विद्यालय स्थायी प्रस्वीकृति से वंचित है। छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने , शेष चाहरदीवारी का निर्माण कराने , निर्माणाधीन शौचालय कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने तथा विद्यालय को सरकारी अनुदान दिलाने की मांग प्रभारी के द्वारा जिप अध्यक्ष से की गई।जवाब में जिप अध्यक्ष ने कहा कि वे विद्यालय की सभी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगी। निरीक्षण के दौरान जिप अध्यक्ष विद्यालय के पठन पाठन व विधि व्यवस्था से संतुष्ट होते हुए छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की बात कही।
मौके पर सहायक प्रभारी प्रधानाध्यापक चतुर्गुण महतो , पूर्व प्रभारी लक्ष्मी साहू , वृन्दा कुमारी , धर्मदेव उरांव , प्रियंका कुमारी , पूजा कुमारी ,मोतीचंद राम , रामजी राम , चम्पा देवी व छात्राएं उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 7
Total views : 502615