भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने आवास कॉर्डिनेटर, पंचायत सचिव, स्वयंसेवक के साथ बैठक क़िया। इस दौरान बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना का समीक्षा किया। प्रखण्ड में कुल 1200 आवास के लाभुक पहली किस्त लेने के बाद काम नही लगाए हैं, ऐसे लोगो को जल्द काम लगवाकर पूरा करवाने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि जो लाभुक आवास का कार्य नही कर रहे हैं, वैसे लाभुक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वैसे पंचायत जहां पे आवास कार्य नही हो रहा वैसे पंचायत को अगले वित्तिय वर्ष में नई लक्ष्य मिलने में दिक्कत आ सकती हैं। उन्होंने सभी पंचायतो में टीम बनाकर आवास कार्य पूर्ण कराने पे जोर दिया। बैठक में आवास कोऑर्डिनेटर सिराज अहमद, कंप्यूटर ऑपरेटर अशोक कुमार, पंचायत सचिव अजित सिंह, भुनेश्वर सिंह, सतीश सिंह, पंचायत स्वयंसेवक निरंजन पाठक, विजय यादव,अजित साह, संजय ठाकुर, राजू कुमार, अरुण पाठक, नितेश राम, कौशल सिंह, वीरबल सिंह, दीपक कुमार, उपेंद्र यादव, विवेक कुमार , पिंटू कुमार, रामानुज कुमार, ओमप्रकाश आर्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 9
Total Users : 350140
Views Today : 11
Total views : 503747