सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
प्रखंड के मकरी गांव स्थित सर्वेश्वरी समूह आश्रम में फोका बीर बाबा का 23 वां निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। फोका बीर बाबा अघोर सम्प्रदाय के महान संतो में एक हैं। सर्वेश्वरी समूह के संस्थापक अघोरेश्वेर भगवान राम फोका बीर बाबा को हनुमान का दर्जा दिया था। तभी से फोका बीर बाबा को अघोर सम्प्रदाय के लोग बाबा का हनुमान के रूप में मानते हैं।
इस संबंध में मकरी आश्रम के संरक्षक बिहारी राम फोका बीर के विषय मे बोलते हुए बताया कि फोका बीर बाबा तो प्रायः पड़ाव वाराणसी में रहते थे, लेकिन मकरी आश्रम से उनका काफी लगाव रहा है। वे इस स्थान पर आकर एक-एक महीना तक विश्राम करते थे। साथ ही अपने शिष्यों को एक से बढ़कर एक चमत्कार भी दिखया करते थे।फोका बीर बाबा इतने उच्च कोटि के संत होने के बावजूद एक साधारण प्राणी की तरह अपना जीवन बिताया। उनका जीवन चरित्र से हम सभी को शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 1990 में फोका बीर बाबा ने अपना शरीर त्याग कर निर्वाण को प्राप्त हुए थे।
इसी अवसर पर मकरी आश्रम में स्थापित फोका बीर के प्रतिमा के पास पूजा पाठ के बाद भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया है।
Advertisement







Users Today : 19
Total Users : 350082
Views Today : 37
Total views : 503681