भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
सिंघिताली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक पारसनाथ चौबे(82 वर्ष) का निधन मंगलवार को हो गया। उन्होंने अंतिम सांस अपने सिंघीताली स्थित अपने आवास पर लिया। निधन की सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग घर जाकर शोक सवेंदना प्रकट किया। पारसनाथ चौबे 2002 में गांव के ही स्कूल से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके दो पुत्र राकेश चौबे, सतीस चौबे व पोती प्रिया चौबे भी सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत है। उनका दाह संस्कार बनारस के मणिकर्णिका घाट पर किया गया, जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र राकेश चौबे ने मुखाग्नि ढिया।
उधर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, प्रधान सचिव प्रभात रंजन सिंह, खुशदिल सिंह, जनेश राम सहित कई लोगो ने शोक व्यक्त किया है। वही पूर्व मुखिया केदार चौबे , मनी चौबे, धनी चौबे, बिनोद चौबे, मंटू चौबे, रमेश चौबे, कामेश्वर चौबे, सुशील चौबे, चपरी मुखिया शैलेश चौबे, शिक्षक सुजीत कुमार, बबलू सिंह, उदय गुप्ता, रोहिनिकान्त पांडेय सहित अन्य लोगो ने शोक व्यक्त किया है।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 350109
Views Today : 17
Total views : 503712