भवनाथपुर (गढ़वा)/जुल्फिकार
परिवार नियोजन को लेकर एक तरफ सरकार लोगो को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है वही दूसरी तरफ स्वास्थ्यकर्मियों की कारगुजारी से इसके सफलता पर संशय के बादल घूमने लगते है। ऐसा ही मामला सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में 6 जनवरी को हुए बंध्याकरण ऑपरेशन को लेकर सामने आया है। बंध्याकरण कराने वाले कई लोगो ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगो ने स्वास्थ्यकर्मियों पर अन्य बीमारियों का बहाना बनाकर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। डब्लू राम की पत्नी प्रिया देवी ने पेट मे फोड़ा होने की बात कहकर 3 हजार मांगने का आरोप लगाया है। सिंघीताली निवासी विकास चौबे की पत्नी प्रियंका देवी को पेट मे टीयूमर के नाम पर ढाई हजार रुपये मांगे जाने का आरोप है। वही काण्डी थाना के अजय साह की पत्नी उर्मिला देवी पति से कमजोरी बताकर दो हजार रुपये मांगे जाने का आरोप लगा है।
इस संबंध में प्राभारी डॉ दिनेश सिंह ने इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर बताया कि छह जनवरी को बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान मै खुद ओटी में था। पैसा मांगे जाने का मामला मेरे संज्ञान में नही है। फिर भी मै जांचों उपरांत सम्बंधित कर्मी पर कारवाई करूंगा।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 350109
Views Today : 17
Total views : 503712