भवनाथपुर। मकरी के पहाड़ी टोला स्थित 11 हजार बिजली की तार टूटकर गिर जाने से करंट के चपेट में आने से किसान बच्चा साह के बैल की मौत हो गई। ये तो गनीमत रही कि समय से बिजली विभाग को फोन करके बिजली कटवाई गई,नहीं तो अधिक नुकसान हो जाता। किसान बच्चा साह ने बताया कि इस घटना में उसका करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना पर भवनाथपुर पशु अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक सत्यनारायण प्रसाद के निर्देश एआई कर्मी रंजीत प्रसाद द्वारा मृत बैल का पोस्टमार्टम किया।
Advertisement








Users Today : 36
Total Users : 350129
Views Today : 39
Total views : 503734