भवनाथपुर: अरसली में सामूहिक विवाह का आयोजन, विधायक ने किया कन्यादान

भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखण्ड के अरसली दक्षिणी पंचायत में आदर्श विवाह कमेटी के तत्वावधान में बनखेता गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में आदर्श विवाह समारोह का आयोजन किया गया। आदर्श विवाह समारोह में गांव के छः असहाय लड़कियों का शादी कराया गया।

आदर्श विवाह समारोह में चंचला कुमारी का शादी मेराल थाना के बंका निवासी रामअवतार भुइयां के पुत्र कर्मजीत भुइयां से, रीता कुमारी का शादी सोनभद्र जिला के बेरमो निवासी सुरेंद्र चेरो के पुत्र विजय कुमार से, आरती कुमारी का शादी राबर्ट्सगंज जिला के चुर्क निवासी लवकुश राम के पुत्र कमलेश कुमार से कराया गया, पिंकी कुमारी का शादी बिहार के चुंहटा के सीता सिंह के पुत्र विमलेश कुमार से कराया गया, कविता कुमारी का पनियाखोह के नागेंद्र चेरो के पुत्र विपिन कुमार से कराया गया, बिन्दा कुमारी का केतार थाना के परती कुशवानी निवासी सुदर्शन सिंह के पुत्र दीपक कुमार से कराया गया।

सभी लड़कियों का कन्यादान विधायक भानु प्रताप शाही, मुखिया अनिता देवी पति सोनाकिशोर यादव एवं पंचाय सेवक राजगीर राम और पत्नी ललिता देवी ने विधवत हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया। पंडित लव पाण्डेय ने विवाह कार्यक्रम को संपन्न करवाया।

इस मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने वर-वधु को बधाई देते हुए कहा कि यह आदर्श विवाह करने में रात-दिन एक कर करने के लिए मुखिया अनिता देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव सहित अरसली दक्षिणी के युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम असहाय बहनों की शादी आदर्श विवाह समारोह कर करना झगराखण्ड का इतिहास बन गया है हमने जब पहली बार शादी करा रहा था तो बहुत आलोचना सुनने को मिला था निश्चित तौर पर आपलोगो को भी सुनने को मिला रहा होगा लेकिन। किसी भी अच्छे काम के सुरुआत में आलोचना सुनने को मिलते ही हैं। अब तक हमने दो सौ असहाय बहनों का शादी करा चुके हैं यह शादी समारोह 28 फरवरी को ही हो जाता लेकिन हमारे घर मे घटना घट जाने के वजह से यह कार्यक्रम आज हुआ।

उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने आदर्श विवाह कराने के लिए स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही एवं उनके टीम का तारीफ किया उन्होंने ने कहा कि आज लोग अपने व्यवस्था के बारे में सोचते हैं वैसे में यह आदर्श विवाह समारोह इतिहास बन गया है वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी जोड़ीयों को आवास योजना एवं कन्यादान योजना से अच्छादित करने की बात कहा।

आदर्श विवाह समिति के अध्यक्ष सह सोनाकिशोर यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम हम विधायक भानु प्रताप शाही के प्रेरणा से छः अनाथ बहनों का शादी अपनी बेटी-बहनों के तरह कराया।
आदर्श विवाह समारोह में उपस्थित हो कर जिला परिषद जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो, विधायक के निजी सचिव धनजंय साह, अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानन्द सोनी, संसद प्रतिनिधि इन्द्रदेव यादव, भाजपा नेता मनोज पहाड़िया, पूर्व प्रमुख रीता देवी, पंचायत सेवक अजित सिंह, शशि कुमार, आवास कोडिनेटर सिराज अहमद पूर्व मुखिया श्यामसुंदर गुप्ता, समाजसेवी तासमीन अंसारी, चंदन ठाकुर सहित कई लोग वर-वधु को उपहार देते हुए आशीर्वाद दिया।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!