रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
पीएमजीएसवाई के तहत बहियार मोड़ से सपही मिशन स्कूत तक बनने वाले सड़क में गुणवत्ता का ख्याल नही रखे जाने को लेकर ग्रामीण गोलबंद हो गए हैं। ग्रामीणो की गोलबंदी के बाद ग्रामीण कार्य विभाग गढ़वा के अधिकारियों ने सोमवार को देर शाम सड़क मरम्मती की गुणवत्ता की जांच किया। हलांकि जांच स्थल पर ग्रामीणो के पहुंचने से पहले ही अधिकारी पदाधिकारी निकलते बने।मौके पर ग्रामीण मंसूर अंसारी,अजय बैठा,अमरेश उरांव,संजीत कुमार टोप्पो,इरफान अंसारी,फिरोज अंसारी सहीत कई लोगों ने बताया कि सड़क मरम्मती मे बड़े पैमाने पर संवेदक के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है।जिसमे विभागीय अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है।अधिकारी रात के अंधेरे मे जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मरम्मती मे किए जा रहे जांच की गड़बड़ी प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीणों के उपस्थिति मे होना चाहिए।अगर ग्रामीणो के मांग पर संवेदक,विभाग और प्रशासन उचित कार्रवाई नही करती है तो चरणवद्ध आंदोलन चलाया जाएगा
Advertisement







Users Today : 24
Total Users : 350117
Views Today : 25
Total views : 503720