विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
थाना क्षेत्र मे अवैध बालू खनन, परिवहन व  भंडारण के मामले में सीओ निधि रजवार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। 48 घन्टे बाद जब्त 7 बालू लदे ट्रैक्टर, दो स्थानों पर अवैध रूप से बालू व एक स्थान पर गिट्टी डंप किए जाने में एफआईआर दर्ज हुई है।

Advertisement
							
							अंचलाधिकारी निधि रजवार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अंचधिकारी ने ट्रैक्टर गाड़ी संख्या CG10D 9135, CG10DA 0829, jh20c 9582, JH08j 3005, JH14f  9880, UP64Aj  1995, JH14j  4988 के चालको द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर ट्रेक्टर मालिक व चालको पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।  साथ ही सोनडीहा बाकी नदी बराज के पास अवैध रूप से दो स्थानों पर बालू व एक स्थान पर गिट्टी डम्प किये जाने को लेकर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पिछले सोमवार को अंचधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान पिपरी कला बालू घाट का औचक निरीक्षण किया था।  इसी क्रम में बालू का उठाव व परिवहन ट्रेक्टरों के द्वारा किया जा रहा था। बालू का उठाव पंचायत द्वारा निर्गत चलान के द्वारा किया जारहा था, लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा ट्रेक्टरों के सम्बंधित बैध दस्तावेज की मांग किये जाने पर प्रस्तुत नही करने पर 7 ट्रेक्टर को जब्त कर थाना को सौप दिया गया था।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने बताया कि 7 ट्रेक्टर के विरुद्ध थाना कांड संख्या 9/ 23 एवम गिट्टी बालू भंडारण के विरुद्ध कांड संख्या 8/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारवायी की जा रही है।
*बाकी नदी में अवैध खनन मामले में जोगिराल व दर गाव के बाकी नदी मे अवैध रूप से डंप बालु के मामले में नही हुई कोई कारवाई*

Advertisement
							
							थाना क्षेत्र के जोगिराल व दर गाव के बाकी नदी मे अवैध रूप से डंप बालु के मामले पर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है। उक्त दोनों स्थानों पर बालू माफियाओं द्वारा नदी से बालू निकालकर नदी स्थल पर ही सैकड़ों ट्रैक्टर बालू निकाल कर रखा गया है। जोगीराल गाव स्थित बाकी नदी तट पर बनाए गए छठ घाट के अगल बगल से बालू माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर खनन कर बालू निकाला गया है, जिसके कारण छठ घाट की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। माफियाओ द्वारा उक्त दोनो गावो मे बाकी नदी से बालु निकालकर कई स्थानों पर बालु डंंप किया गया है और रात के अंधेरो में बालू की उठाव कर परिवहन किया जा रहा है।
Advertisement
							
							 
  
 

 
                                    






 Users Today : 3
 Users Today : 3 Total Users : 349103
 Total Users : 349103 Views Today : 3
 Views Today : 3 Total views : 502206
 Total views : 502206