भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र में महंगाई का आलम यह है कि चोर भी अब पैसे, गहने-जेवरात के बदले सब्जी, मीठा, कॉपी-कलम जैसे दैनिक जीनव में उपयोग वाले वस्तु भी चोरी करने को विवश हो गए हैं। मामला भवनाथपुर थाना क्षेत्र के खरौंधी मोड़ के समीप का है। बीती रात्रि चोरों के द्वारा कौशल यादव के गुमटी का ताला तोड़ कर उस मे रखे छः सौ रुपये सीके, कॉपी, कलम, कटर, पेंसिल का चोरी कर लिया एवं वहीं पर रखते स्ट्रिंग कोल्डड्रिंक को पी कर उसके बोतल को वहीं फेक दिया गया। भवनाथपुर थाना को इसकी सूचना मिलते ही थाना के ए एस आई मुनेश्वर राम विरोधी ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया। दुकानदारों ने बताया कि इस से दो दिन पूर्व में भी एक ही रात में गया होटल, संजय यादव का गुमटी, एवं करमु होटल में भी ताला तोड़ कर चोरी किया गया।चोरों ने गया होटल का गुमटी का पटरा तोड़ा लेकिन उस मे कोई सामान नही रहने के वजह से कुछ भी हाथ नही आया, संजय यादव के गुमटी का ताला तोड़ कर उस मे रखे बैटरी की चोरी कर ली वहीं करमु होटल के ताला तोड़ कर पांच किलो मीठा को चोरी कर लिया। मजे की बात तो ये है कि एक हीं रात में तीन दुकान का ताला तोडा जाता है और पेट्रोलिंग प्रशासन को भनक तक नही लगा। छः माह पूर्व में भी चोरो के द्वारा हाई स्कूल के समीप से लगातार सब्जी चोरी के घटना के अंजाम दे रहे थे। खबर लिखे जाने तक भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन नही दिया था।
Advertisement