रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार

रमना थाना क्षेत्र के सर्वेश्वरी चौक के समीप स्वर्ण वाटिका ज्वेलर्स मे चार दिनों के अंदर दुसरी बार चोरी की घटना घटित हुई है। जिससे स्थानीय लोग अचंभित के साथ सहमे हुए हैं। वही लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने पुलिस प्रशासन के सामने चुनौती दे दिया है।सूचना के मुताबिक रविवार के सुबह दुकान संचालक अनील कुमार सोनी और भाई टुनटुन सोनी जैसे ही दुकान खोलते है, तो समान बिखरा पड़ा मिला। तहकीकात करने पर बगल के दुकान मे पीछे से घुस कर सेंदमरी कर किमती समानो की चोरी कर लिया गया है। हलांकि समाचार भेजे जाते तक स्पष्ट नही हो पाया है कि कितने राशी की चोरी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ प्रमोद कुमार कुमार केशरी, पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने मामले की जानकारी लेते हुए अनुसंधान मे लग गए हैं।
विदित हो कि बुधावार को भी इसी दुकान मे दो लोगों ने जेवर की खरीदारी करने के बहाने दो लाख का जेवर लेकर फरार हो गए है
-मामले के सभी पहलुओ पर अनुसंधान किया जा रहा है।जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा
-प्रमोद कुमार केशरी,एसडीपीओ,श्री बंशीधर नगर
Advertisement







Users Today : 23
Total Users : 350086
Views Today : 41
Total views : 503685