श्रीबंशीधर नगर (गढ़वा)/उपेंद्र कुमार
अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को मैट्रिक का परीक्षा लिखने आई एक छात्रा ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में इलाज के लिए उक्त छात्रा को ले जाया गया। पर निजी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा उसे अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति ठीक है। ईलाज के बाद विज्ञान विषय की परीक्षा भी लिखी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्क्रमित उच्च विद्यालय हलिवंता की छात्रा अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक का परीक्षा लिखने आई थी और विद्यालय में ही कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उक्त छात्रा ने बताया कि घर की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या करने की नियत से कीटनाशक दवा पिया था। विद्यालय के शिक्षक अकबर अली ने बताया कि जानकारी मिलते ही उक्त छात्रा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। इलाज के बाद नॉर्मल होने पर विद्यालय आकर विज्ञान विषय की परीक्षा लिखी। दोपहर 1 बजे के बाद मां, दादी आदि को विद्यालय बुलाकर छात्रा को सौंपा गया। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727