सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
प्रखंड मुख्यालय के घघरी निवासी दलित महिला मुनी कुंअर द्वारा अपने रुके हुए विधवा पेंशन चालू कराने के एवज में दिए गए पांच हजार रुपए वापस मांग करने पर सगमा विडियो सत्यम कुमार द्वारा जाती सुचक शब्दों से दलित महिला के साथ अभ्रद व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की देकर चेंबर से बाहर निकालना दुर्भाग्यपूर्ण बात हैं। यह बातें अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने भूतभोगी महिला के घर प्रेस वार्ता के दौरान कहा उन्होंने कहा कि सगमा वीडियो द्वारा हमेशा लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की सुचना मिलते आ रहा है जिसे भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि संगमा वीडियो के खिलाफ महिला को लेकर गढ़वा उपायुक्त और राज्यपाल महोदय से इसकी शिकायत करने के काम करुंगा सगमा विडियो का मनोबल दिन प्रतिदिन बढते जा रहा है जो कुछ माह पूर्व मकरी गांव निवासी सोनू मौर्या अपने निजी कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय गया तो वीडियो द्वारा उनसे भी पैसे की मांग किया गया था जब बातें नहीं बनी तो वीडियो द्वारा सोनू कुमार मौर्या पर झूठी मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवाने का काम किया इसकी जानकारी मुझे समाचारपत्र के माध्यम से हुआ था जिस तरह से नगर एसडीओ आलोक कुमार द्वारा आज सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया शायद उस दिन भी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा सकता था लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ वीडियो द्वारा सीसीटीवी कैमरा ऑफ कर महिला के साथ कुछ अभद्र व्यवहार किया गया होगा केव की विडियो बहुत चालबाज है अगर इस वीडियो के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए बर्खास्त नहीं किया जाता है तो भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के लोग प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे इस मौके पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलराम राम ,बैठा, गौतम बैठा सहित कई लोग प्रेस वार्ता में महिला पुरुष शामिल थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728