रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
बरसात के दिनों मे रेल पुल पर पानी भर जाने से कारण पंचायत और प्रखंड मुख्यालय से कट जाने वाले मड़वनिया पंचायत के वियार टोला और मस्जिद टोला वासियों की समस्या सामाधाम को लेकर मुखिया स्वीटि वर्मा ने मंगलवार को सहायक रेल अभियंता रेणुकूट डिवीजन राजेश कुमार को ज्ञापन सौप कर दोनों टोला के संपर्क मार्ग मे ह्यूम पाईप लगाने का आग्रह किया है।।स्वीटि वर्मा ने रेल अधिकारी को बताया कि दोनों टोला के निवासियों का संपर्क मार्ग रेल पुल और रेल भूमि से होकर बस्ती तक जाना पड़ता है।बरसात के दिनों में पुलिया मे पानी भर जाने से दोनों टोला के ग्रामीणों का जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित हो जाता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ा है।मुखिया स्वीटि वर्मा की ओर से सौंपे गए ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करते हुए एडीईएन ने कहा कि जल्द ही स्थल का निरीक्षण करते हुए जनहित के कार्य को संपन्न कराया जायेगा।
Advertisement








Users Today : 36
Total Users : 350129
Views Today : 39
Total views : 503734