स्पोर्ट डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़
आईपीएल फाइनल मुकाबले पर बारिश का छाया कम नही हुआ है। रिजर्व डे 29 मई रात 7:30 बजे से फाइनल खेला जाना है लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान से क्रिकेट फैंस मायूस हो सकते है। दरअसल 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना था। 28 मई को भारी बारिश के कारण टॉस भी नही हो सका। जिसके चलते रिजर्व डे 29 मई को फाइनल मैच कराया जाना है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश मैच में खलनायक बन सकती है। ऐसे में क्रिकेट फैंस खासकर चेन्नई फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।
कैसा रहेगा आज का मौसम

Advertisement
आज मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रात के वक्त 21% बारिश की संभावना है। वहीं तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है। हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। ह्यूमिडिटी 63% तक रह सकती है।
आज भी मैच नही हुआ तो क्या हो सकता है
अगर आज भी मैच नही होता है तो धोनी के फैंस को तगड़ा झटका लगेगा। हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के मुताबिक, फाइनल के साथ-साथ एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 मैच यदि टाई रहता है या कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो ये नियम लागू होंगे.
इसमें टीमें सुपर ओवर में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी, जब फाइनल में विजेता तय करना हो, और
अगर मैच में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो विनर का फैसला आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के अपेंडिक्स एफ (Appendix F) के तहत होगा. अपेंडिक्स एफ के मुताबिक लीग स्टेज में जो भी टीम प्वाइंट टेबल में ऊपर होगी उसे विनर घोषित कर दिया जाएगा।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727