श्रीबंशीधर नगर/ उपेंद्र कुमार
गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि 3 लोग घायल हो गए। बंबा डैम के समीप हुए पहली घटना में 3 युवक घायल हो गए थे। जिसमे अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कटहर कला निवासी आशीष कुमार को रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान लातेहार के समीप आशीष की मौत हो गयी। बंबा डैम के समीप घटना में बाइक सवार आशीष कुमार पिता सूर्यदेव राम कटहर कला, राकेश कुमार सगमा व आशीष कुमार बैठा पिता शिवपूजन बैठा शारदा तीनों थाना धुरकी गिरकर घायल हो गए थे। राकेश कुमार व आशीष कुमार बैठा का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है। गंभीर रुप से घायल आशीष कुमार को पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए आशीष को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया था। सदर अस्पताल से भी आशीष को रिम्स रेफर कर दिया गया था। बताया जाता है कि तीनों एक बाइक पर सवार थे। अनियंत्रित होकर बाइक सहित बांध से गिरते हुए डैम में चले गए। दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर उसका कला गांव में घटी। इसमें बाइक के धक्के से सीमावर्ती सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव निवासी लक्ष्मण पासवान घायल हो गया। तत्काल लक्ष्मण को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726