रमना: वन परिसर परिसर मे एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन

रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
जलवायु परिवर्तन के हो रहे बदलाव से बचने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए वैश्विक सलाह के मद्देनजर मिशन लाईफ के तहत शुक्रवार के वन परिसर रमना के प्रांगण मे एक दिवशीय योग शिविर का आयोजन तथा पार्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुगता रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे वन कर्मियों के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता,प्रबुद्ध नागरिक,शिक्षाविद्ध व नागरिक शामिल रहें।इस संबंध मे वक्ताओं ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकशान से बचने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंत्र दिया है। जिसमे प्लासटिक का उपयोग बंद करने,उर्जा का बचत करने,पार्यावरण को बचाने सहीत कई सलाह शामिल है।वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ समाज का गठन कर सकता है। ऐसे मे नियमित योग को अपने जीवन शैली मे शामिल कर शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है।इसके बाद लोगों ने पार्यावर बचाओ रैली निकाला जो वन परिसर से चलकर सर्वेश्वरी चौक,हरिगणेश मोड़,भगत सिंह चौक होते हुए पुन वन परिसर पहुच कर समाप्त हो गया।रैली के माध्यम से लोगों को पार्यावरण बचाने तथा पौधा लगाने को लेकर प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग से धनुषधारी रवि,वन विभाग के नीरज कुमार मेहता,सचिन कुमार,ध्रुव कुमार,प्रवीण कुमार शुक्ल,पुष्पराज सिंह,अरविंद कुमार,अबीन,आनंद कुमार,भगवान सिंह,आशकुमार प्रजापति,बाबूलाल साह,महेद्र प्रसाद गुप्ता,सुदर्शन वियार सहीत कई लोग मौजूद थे

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!