विसुनपुरा: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों से बालू का हो रहा अवैध उत्खनन व भंडारण, सीओ ने कहा होगी कार्यवाई

विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह

सरकार द्वारा बालू घाट बंद करने के बाद भी विशुनपुरा प्रखंड के दर व जोगिराल नदी से अवैध बालू का उठाव व भंडारण प्रतिदिन धड़ल्ले से किया जारहा है।
जिले के उपायुक्त द्वारा अवैध बालू के उठाव व भंडारण रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। इसके बाद भी यह धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। बालू माफिया रातो रात बालू बेच कर मालामाल हो रहे है। साथ ही राजस्व की भी चोरी की जा रही है।
नियम को ताक पर रख कर बालू माफियाओ द्वारा अवैध बालू उठाव करने से बाकी नदी नाला में तब्दील हो गया है। नदी में सभी जगह भयावह कुआ का रूप ले लिया है। आये दिन बड़ी घटना को आमंत्रित कर रही है।
बालू माफियाओ द्वारा नदी से बालू उत्खन्न कर जगह जगह भारी मात्रा में बालू का भंडारण किया गया है। भंडारण बालू को खपाने में माफिया लगे हुए है।


बताया जाता है कि प्रत्येक दिन
अवैध रूप से बालू का उठाव बाकी नदी के पतिहारी, दर व जोगिराल खुर्द नदी घाटो से किया जा रहा है। बाकी नदी से अवैध बालू का उठाव कर बंशीधर नगर व रमना में बड़े पैमाने पर सप्लाई किया जारहा है। बालू माफियाओ द्वारा दूसरे थाना क्षेत्रों में बालू बिक्री किये जाने पर प्रति ट्रेक्टर 4 हजार रु की मोटी कमाई होती है। इस कारण स्थानीय आवास लाभुकों को बालू नही मिलने के कारण आवास अधूरा पड़ा हुआ है। इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण बालू माफियाओ का मनोबल काफी बढ़ गया है।


सबसे बड़ी बात यह है कि दिन में नदी में बालू का ढेरी कराया जाता है। साथ ही जैसे ही अंधेरा होता है नदियों में बालू उठाव के लिए ट्रेक्टर लग जाते हैं। सुबह तक अवैध बालू का उठाव करते रहते है।
वही बालू माफियाओ का काली कमाई करने में मनोबल इतना बढ़ गया है. कि दर व जोगिराल बाकी नदी के छठ व श्मशान घाटो से बालू का अवैध उत्खन्न बड़े पैमाने पर कर लिया गया है।

वही बालू माफियाओ द्वारा अवैध बालू से काली कमाई करने के चक्कर मे एक नाबालिग लड़का से नदी में बालू का भंडारण करवाया जा रहा है। पढ़ने वाले बच्चे का भविष्य खराब हो रहा है।
मालूम हो कि अवैध रूप से बालू उत्खन्न पर रोक लगाने को लेकर जिले के उपायुक्त द्वारा एक टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया है। इस टीम में एसडीओ, सीओ व थाना प्रभारी को रखा गया है। अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी कर नदी से हो रही उत्खन्न पर रोक लगानी है। इसके बाद भी अवैध उत्खन्न जारी है।
मालूम हो कि पूर्व में बालू उठाव को लेकर उतपन्न विवाद में जतपुरा बालू घाट पर चार लोगो की बेरहमी से हत्या कर दिया गयी थी। जिसके बाद से इन सभी घाटो को जिला प्रसासन द्वारा पूर्णतः बंद करा दी गयी थी। वही दर बालू घाट पर पूर्व में एक नाबालिग लड़का पीर मोहमद अंसारी का नदी में डूबने से मौत हो गयी थी।जिसके बाद वहा के ग्रामीणों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था। उस बच्चे का मौत नदी में बालू उठाव से बने गढ्ढे में गिर जाने से हो गयी थी।

इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी निधी रजवार ने बताया कि जानकारी मिली है। जानकारी मिलने पर बालु घाटों पर गयी थी। उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है। विधि सम्मत कार्यवाई होगी।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!