धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना क्षेत्र के अंबाखोरया पंचायत में हुए वज्रपात की घटना में दो मवेशी की मौत हो गयी। घटना शनिवार की है। घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधी हरिलाल सिंह पीड़ितों के घर पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए हर संभव सरकारी प्रावधान के अनुसार मदद दिलाने का आश्वासन दिया। वज्रपात की चपेट मे आने से दो बैल की मौत की जानकारी देते हुए बीडीसी व मुखिया प्रतिनिधी ने बताया की अंबाखोरया के नरायण गोड़ व ललित गोड़ दोनो भाइ हैं। वहीं तेज आंधी तुफान और गरज के दौरान वज्रपात की घटना हुई। जिसमे दो बैल की मौत हो गयी। बताया कि बांस के पेंड़ के निकट दोनो भाइयों ने अपना-अपना बैल रोजाना दिनचर्या की तरह बांधकर रखे थे। बीडीसी और मुखिया प्रतिनिधी ने बताया की पीड़ित किसानो को आपदा प्रबंधन विभाग से सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव सहायता किया जाएगा।
Advertisement