श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
ब्लॉक कॉर्डिनेटर सिराज अहमद हत्याकांड को लेकर नगर उंटारी थाने में मृतक के भाई इसरार अंसारी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इसरार अंसारी ने थाने को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि मृतक की पत्नी
सिम्मी बानो, उसकी पिता नजीबुल्लाह अंसारी, सास बेबी खातून भाई टीपू सुल्तान, सुलेमान अंसारी और इमरान अंसारी ने मिलकर षडयंत्र के तहत सिराज की हत्या की है। आवेदन में कहा है कि 2020 के बाद सिराज के पत्नी का व्यवहार गलत होने लगा। इस बीच सिराज के ससुराल वालों ने घर पर आकर सिराज के साथ मारपीट करते हुए उसकी पत्नी सिमी बानो को अपने घर ले गए। दहेज में दिए स्विफ्ट कार भी साथ ले गए। इसके बाद सिराज के ससुराल वालों ने इस बीच कई बार सिराज के साथ मारपीट किया। जिसका प्राथमिकी न्यायालय में दर्ज कराया गया। आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व भी सिराज ने घर पर अपने सभी लोगो से पत्नी और उसके ससुराल वालों पर हत्या कराने की आशंका जताया था। उसने कहा था कि भवनाथपुर जाने के दौरान कई बार ससुराल वाले हत्या करने के नियत से पीछा करते हैं। पुलिस से भाई ने न्याय की गुहार लगाई है।
कोर्ट में तलाक का चल रहा था मामला
सिराज अहमद की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से गढ़वा थाना क्षेत्र के फरतिया गांव के नजीबुल्लाह अंसारी की पुत्री सिमी बानो के साथ 23 अक्टूबर 2019 को हुआ था। शादी के एक साल बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला तलाक तक पहुंच गया। गढ़वा के फैमिली कोर्ट में तलाक का मामला भी चल रहा था।
Advertisement








Users Today : 31
Total Users : 350124
Views Today : 34
Total views : 503729