रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
वन विभाग की टीम ने डंडई – करके मार्ग से परिवहन के लिए रखे आठ ट्रैक्टर खैर का छिला हुआ बोटा को बुधवार को जब्त कर रमना स्थित वन परिसर कार्यालय लाया है। इस जब्त की गई खैर के बोटा का अनुमानित मुल्य 20 से 25 लाख रुपए लगाई गई है। इस संबंध में प्रभारी वन पाल नीरज कुमार मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी गढ़वा को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि डंडई में भारी पैमाने पर खैर का छिला हुआ बोटा परिवहन के लिए रखा गया है। जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा छापेमारी कर डंडई – करके मार्ग में बिजली ग्रिड के समीप से आठ ट्रैक्टर खैर का छिला हुआ बोटा को जब्त कर वन परिसर रमना लाया गया। जिसका अनुमानित लागत 20 से 25 लाख है। छापेमारी दल में प्रभारी वन पाल नीरज कुमार मेहता, वनरक्षी सचिन कुमार, प्रवीण कुमार शुक्ला, नवीन कुमार शुक्ला, ध्रुव कुमार, पुष्पराज सिंह, राजकुमार राम, राजीव रंजन कुमार, मनीष टोप्पो, संजय चौधरी शामिल थे।
Advertisement