श्री बंशीधर नगर/उपेन्द्र कुमार
श्री बंशीधर नगर शहर में सिटी हॉस्पिटल के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना में चैनपुर थाना क्षेत्र निवासी प्रेमचंद शर्मा की मौत हो गयी जबकि घायलों में हलिवंता गांव निवासी चंदू पासवान और नितेश कुमार का नाम शामिल है। मृतक प्रेमचंद महदेइया में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन में मजदूरी का कार्य करता था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रेमचंद बस स्टैंड से म्हदेइया की ओर जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से उसकी टक्कर हो गयी। इसी दौरान बस स्टैंड की ओर जा रहे एक अन्य बाइक भी दुर्घनाग्रस्त बाइक से टकरा गई जिसपर चंदू और नितेश सवार थे। तीनो घायलों को स्थानीय लोग और पुलिस बल के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्रेमचंद को मृत घोषित कर दिया गया। वही दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। एसआई राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस के जवान अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी लिया।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728