भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
पंचायत समिति सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य संघ के अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने सहायक विद्युत अभियंता श्री बंशीधर नगर से मुलाकात कर भवनाथपुर शहरी फीडर में निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने की मांग की है। सहायक विद्युत अभियंता से मुलाकात के दौरान पंसस ने उन्हें भवनाथपुर शहर के विद्युत समस्याओं से अवगत कराते हुए दो सूत्री मांग पत्र सौंपा है। आवेदन में पंसस चन्दन ने लिखा है कि भवनाथपुर शहरी फीडर में जोड़े गए कैलान, डूमरसोता गांव के कनेक्शन हटाते हुए उपरोक्त को ग्रामीण फीडर में जोड़ा जाए, जिससे भवनाथपुर शहर के लोगों को निर्बाध बिजली उपलब्ध हो सके। मांग पत्र में पंसस ने भागोडिह ग्रिड से भवनाथपुर लाए गए 33 हज़ार केविए के कनेक्शन को डायरेक्ट भवनाथपुर सबस्टेशन में जोड़ने की मांग की है ताकि निर्बाध बिजली उपलब्ध कराया जा सके। वर्तमान में सेल द्वारा लाए गए 33 हज़ार केवीए से सबस्टेशन में सप्लाई है। सेल का बिजली खराब होने पर पूरे भवनाथपुर का कनेक्सन काट दिया जाता है।
पंचायत समिति सदस्य चन्दन के आवेदन पर सहायक अभियंता ने जल्द कारवाई का आश्वासन दिया है।
Advertisement







Users Today : 19
Total Users : 350082
Views Today : 37
Total views : 503681