भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
मकरी पंचायत के सैकड़ो राशन कार्डधरी लोगों ने अगस्त माह का राशन मकरी पंचायत के लक्षित जन वितरण प्रणाली के डीलर विजय उरांव द्वारा कार्डधारी को कम राशन देने पर कार्डधारी ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ सह एमओ जयपाल महतो से शिकायत किया। ग्रामीणों ने बीडीओ सह एम ओ जयपाल महतो से कहा की डीलर विजय उरांव द्वारा प्रतिव्यक्ती 2-3 केजी राशन प्रति व्यक्ति तौल कर राशन काट लिया जाता एवं अंगूठा लगाकर राशन भी नहीं दिया जाता है। ग्रामीणों के शिकायत पर बीडीओ सह एम ओ ने दुकान की जांच की, डीलर को फटकार लगाते हुए सितंबर का राशन उठाकर अगस्त एवं सितंबर का राशन बिना कटौती के लाभुकों को देने का निर्देश दिया। बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए जल्द राशन वितरण कराने का भरोसा दिया। मौके पर लाभुक कमलावती देवी, सुगंति देवी, सुनीता देवी, सरस्वती देवी, शिव कुमारी, ललती देवी, दुर्गावती देवी, रीना देवी, कमला देवी, माया देवी संगीता देवी, ममता देवी, सुनैना देवी प्रमिला देवी, मीरा देवी, चमेली देवी, इंद्रावती देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349264
Views Today : 14
Total views : 502496