मेदिनीनगर/हिंदुस्तान की आवाज़
एसीबी की टीम ने मेदिनीनगर नगर निगम के 2 कर्मियों को 4 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। गिरफ्तार कर्मियों में सिटी मैनेजर अनिल उरांव और सर्वेयर राकेश कुमार का नाम शामिल है। दोनों गिरफ्तार कर्मी चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी मोहम्मद एजाजुल अंसारी से आवास योजना में भुगतान करने के एवज में 4 हजार रुपये घुस की मांग की थी। शिकायत कर्ता से सिटी मैनेजर व सर्वेयर ने नगर निगम कार्यालय के पार्षद कक्ष में ही बैठकर घुस की रकम ले रहे थे। वैसे ही एसीबी की टीम ने दोनों को धर दबोचा। सिटी मैनेजर ने घुस की रकम लेकर सर्वेयर को पकड़ा दिया था। नगर निगम वार्ड 33 निवासी एजाजुल अंसारी की मां लैलून बीबी के नाम से पीएम आवास स्वीकृत था। जिसमें पहली और दूसरी किश्त की राशि भुगतान कर दी गयी थी। तीसरी किश्त की राशि भेजने को लेकर घुस की मांग की गई थी।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349264
Views Today : 14
Total views : 502496