भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मासिक समीक्षात्मक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन दास की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सभी चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मचारीयों ने भाग लिया। बैठक में प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक द्वारा नियमित प्रतिरक्षण, मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम, मलेरिया,स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आंख जांच से संबंधित, हाइड्रोसील ऑपरेशन, डीडीटी छिड़काव, कुपोषण इत्यादि विषयों पर जानकारी दी गई। 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक भवनाथपुर, केतार एवं खरौधी तीनों प्रखंड में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का तीसरा चक्र चलाया जाएगा। जिसमें टीकाकरण से छूटे हुए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा एवं गर्भवती महिलाओं का एएनसी किया जाएगा।
बैठक में डॉक्टर रंजन कुमार दास, डॉक्टर अभिनित विश्वास, अनूप कुमार, अरुण लकड़ा, अनुज कुमार, विद्यानंद प्रजापति सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Advertisement