सगम(गढ़वा)/विनोद मिश्र
बिजली वितरण निगम द्वारा सगमा प्रखण्ड के मकरी व बैलिया गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान 11 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। इन लोगों पर एक लाख पचासी हजार पांच सौ छप्पन रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। अभियान का नेतृत्व सहायक अभियंता दीपक कुमार व कनीय अभियंता गुणवंत कुमार कर रहे थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली अधिकारियों ने बताया कि बिजली वितरण निगम से मिले निर्देश पर यह अभियान को चलाया जा रहा है। मकरी व बैलिया गांव में बिजली बिल बकाया रहने पर लाईन काट दिया गया था, इसके बावजूद गांव के ग्यारह उपभोक्ताओं द्वारा अवैध रूप से कटिया लगाकर बिजली चोरी किया जा रहा था। जिसे लेकर धुरकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
छापेमारी दल में उक्त पदाधिकारियो के साथ कनीय अभियंता अमल राय, मानव दिवस कर्मी नईम अंसारी, अवधेश कुमार, बलराम कुशवाहा भी शामिल थे।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349788
Views Today : 7
Total views : 503271