रमना( गढ़वा)/राहुल कुमार
उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश के आलोक में रमना सीओं बासुदेव राय और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने रमना मुख्य पथ पर अस्थाई अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को शहीद भगत सिंह चौक से लेकर गुलरही बांध तक अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दो दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। बासुदेय राय व कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि उपायुक्त शेखर जमुआर से प्राप्त आदेश व पाल्हे-जतपुरा में आयोजित होने वाले लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ को लेकर मुख्य पथ पर यातायात बाधित नही हो, इसे लेकर अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमणकर्ता को दो दिनों के अंदर स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। निर्देश का अनुपालन नही करने वाले लोगों पर नियमाकुल कार्रवाई की जाएगी। वही अधिकारी द्वय ने मुख्य पथ पर पार्किंग करने वालें ऑटो चालक, मोटर साईकिल सहित अन्य वाहनों के मालिक और चालक को पार्किंग के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है। मुख्य पथ पर वाहन पार्किंग कर यातायात को अवरूद्ध करने वाले वाहन चालक मालिक पर कार्रवाई करते हुए वाहन को भी जब्त किया जाएगा। अभियान में अंचल निरिक्षक राजकुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी दिवाकर सिंह, अंचल अमीन कुंदन कुमार ठाकुर शामिल थे।
Advertisement