रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में रविवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का प्रथम दिन शुरू हुआ। इस अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों, मंदिरों एवं घरों में लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि पूर्वक कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती व नवाह परायण पाठ का शुभारंभ किया। शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही पूरा इलाका भक्ति के वातावरण से ओतप्रोत हो गया है।

Advertisement
रमना में श्री सीताराम मानस मंदिर में नव दिवसीय नवाह् परायण पाठ तथा श्री रामदरबार का आयोजन किया गया है। इसके पहले मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विरेद्र प्रसाद गुप्ता तथा राम दरबार आयोजन समिति के नेतृत्व कलश यात्रा निकली जो मुख्यपथ,हरिगणेश मोड़,शहीद भगत सिंह चौक होते सुखड़ा नदी पहुंची जहां वैदिक मंतरोचार से विद्वान ब्रह्मणों के द्वारा जल संक्लप कराया गया।संकल्पित जल को मंदिर परिसर में स्थापित कराने के बाद नवाह्न परायन यज्ञ आरंभ हुआ।कलश यात्रा में अशर्फी लाल,विरेंद्र पाठक,रामकुमार चंद्रवंशी,दिनेश्वर सिंह,ललीत किशोर,रिशु,चंदन,सहीत कई लोग शामिल हुए
Advertisement







Users Today : 25
Total Users : 350118
Views Today : 26
Total views : 503721