सगमा: शारदीय नवरात्र शुरू, भक्तिमय हुआ प्रखंड क्षेत्र

सगमा(गढवा)/विनोद मिश्रा
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की पूजा के साथ पूरे प्रखंड क्षेत्र या देवी सर्वभुतेषु की गूंज से वातवरण में भक्ति रस निकल रहा है। कलश यात्रा के माध्यम से जल लेकर पूजा स्थलों पर घटस्थापन कर नव दिनों तक देवी की उपासना की। इस दौरान नव दिन तक चलने वाली शारदीय नवरात्रि कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में भक्ति मय बना हुआ है।
गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र के सगमा, कटहर कला देवी धाम और शारदा स्कूल से मुखिया कलावती देवी ने फीता काट कर कलश यात्रा को शुभारंभ किया ईद।इस दौरान देवी धाम एंव सारदा से कलश।उठा कर तुरा नदी पर कलश। भरी का कार्यक्रम किया गया। वही जयबजरंगबली दुर्गा पूजा कमिटि पुतुर हनुमान मंदिर ,सोनडीहा शिव मंदिर ,पुतुर के उतमहि नदी से जल भरी कार्यक्रम किया गया वही बिरबल सूर्य मंदिर परिसर से विशाल कलश यात्रा के साथ जुलुश की शक्ल में मलिया नदी अपने स्थानों से जल भरी कर श्रद्धालुओं जल लेकर कलश स्थपित किया। जबकि पुतुर गांव स्थान हनुमान मंदिर से जय बजरंगबली दुर्गा पूजा कमिटि के द्वारा प्रांगण से गाजे बाजे के साथ कलस लेकर नजदीकी उटमही नदी व सरोवर से जल लेकर पुनः हनुमान मंदिर के प्रांगण में पूजा पाठ के बाद कलस स्थापित किया गया जुलुश के दौरान सैकड़ो की संख्या में महिला एव पुरुष शामिल थे।इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा अपने अपने छेत्र में आयोजित कलस यात्रा का उद्घाटन किया ।

Advertisement

जिसमे मुख्यरूप से प्रखंड प्रमुख अजय साव, सगमा मुखिया तेजलाल भुइयां, कटहर कलां मुखिया कलावती देवी राजेन्द्र राम,बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा,समाजसेवी योगेंद्र,शिक्षक शशि यादव यादव,विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश बैठा, रमा शंकर यादव, अजित कुमार बैठा, जयंत यादव,राहुल यादव, मनोरंजन कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता बुलु प्रसाद यादव, राकेश कुमार ,नंदलाल बैठा,नीति यादव ,अनुज यादव, रआरएसएस के खंड कार्यवाहक रामजन्म गुप्ता कृष्णा गुप्ता गोपाल विष्वकर्मा दिनेश यादव दीनानाथ साह कामेश्वर गुप्ता मणिशंकर विश्वकर्मा,निरंजन यादव राहुल ठाकुर बलराम ठाकुर सीताराम रवानी श्रीकान्त चंद्रवंशी, विकास यादव बालेश्वर यादव भोगनाथ प्रसाद राममनोज मिश्रा नंदकिसोर गुप्ता रविन्द्र विष्वकर्मा दीपू यादव का नाम शामिल है ।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!