धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार रवी ने बताया की कांड संख्या GR 01/13 के प्राथमिक अभियुक्त नानकु सिंह पिता खेलावन सिंह ग्राम अंबाखोरिया तथा कांड संख्या CF 1893/19 का प्राथमिक अभियुक्त नन्हकू चंद्रवंशी पिता मोहन चंद्रवंशी ग्राम शिवरी और कांड संख्या C999/21 के प्राथमिक अभियुक्त अशोक सिंह पिता बच्चू सिंह ग्राम गनियारी खुर्द तीनों थाना धुरकी जिला गढ़वा के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
थाना प्रभारी ने बताया की थाना क्षेत्र में कोई भी अपराधी या वारंटी होंगे उन्हें बख्सा नही जायेगा उन पर पुलिस निश्चित रूप से करवाई करेगी
Advertisement







Users Today : 24
Total Users : 350087
Views Today : 42
Total views : 503686