रमना: 4 नवंबर से रमना रेलवे स्टेशन पर रुकेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस, लोगों में हर्ष

रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार

आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद गढ़वा रोड -चोपन रेलखंड के रमना रेलवे स्टेशन पर जबलपुर-हाबड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ठहराव की अनुमंत्री रेल मंत्रालय द्वारा दे दिया गया है। ट्रेन ठहराव की सूचना के बाद स्थानीए लोगों मे हर्ष है। गाडी संख्या 11447/11448 जबलपुर-हाबड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस धनबाद मंडल के रमना स्टेशन पर चार नवंबर से रुकेगी।जिसकी घोषणा हाजीपुर जोन द्वारा किया गया है। उक्त एक्सप्रेस का रमना स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। गांडी संख्या 11447 जबलपुर -हाबड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 08.48 बजे रमना पहुंचेगी तथा 08.50 बजे प्रस्थान करेगी।इसी तरह गांडी संख्या 11448 हाबड़ा- जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 01.33 बजे रमना पहुंच कर 01.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेंगी।रमना में शक्तिपुंज के ठहराव से रमना सहीत विशुनपुरा, मेराल,डंडई प्रखंड एवं मंझिआंव और धुरकी प्रखंड के कुछ पंचायतों लोग सीधा लाभान्वित होगे।

Advertisement

रमना में शक्तिपुंज सहित अन्य ट्रेन के ठहराव के लिए दसकों से हो रही थी मांग

पिछले दो दशक से रमना के स्थानीय नेता,सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीणों के द्वारा शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के ठहराव के लिए कई बार धरना,प्रदर्शन करने के साथ साथ जनप्रतिनिधि और रेल अधिकारियों को ज्ञापन सौपा था।अंतत सफलता 2023 के आखिरी महिनों मे मिली।दो दशक पहले रमना में शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहीत अन्य ट्रेनों की ठहराव की मांग को हमेशा से प्रमुखता से उठाने एवं आंदोलन के नीव रखने वाले मड़वनिया निवासी व तत्कालिन समता पाटी (वर्तमान में भाजपा) के अजय कुमार सिंह ने शक्तिपुंज के ठहराव पर कहा कि यह रमना वासियों के संघर्ष का परिणाम रहा है।सांसद विष्णुदयाल राम और विधायक भानुप्रताप शाही ने रमना वासियों की भावना का संम्मान करते शक्तिपुंज के ठहराव के लिए प्रयास किया।इसके अलावे सिलीदाग निवासी व वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह,रमना के व्यवसायी और समाजिक कार्यकर्ता मुन्ना प्रसाद गुप्ता,रेल रोको संघर्ष समिति के रामप्रसाद ठाकुर सहीत कई लोगो ने पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस,त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस (वर्तमान में परिचालन नही है) शक्तिपुंज सहीत कई एक्सप्रेस के ठहरवा के लिए हमेशा से संघर्ष करते रहे है।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!