विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
पतिहारी पँचायत के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई युवा समाजसेवी गुलाम राजा के द्वारा किया गया।

गुलाम राजा ने हुरही, पतिहारी, चितरी, देवगुड़वा गांव के नदी एवम तलाबों के छठ घाट पर लगे झाड़ियों को जेसीबी मसीन से साफ सफाई करायी है. छठ घाट पर बने गढ्ढे को भरवा कर समतलीकरण किया गया है. साथ ही छठ घाट पर जाने वाले मार्ग को भी दुरुस्त कराया है।
गुलाम अंसारी ने बताया की हुरही एवम देवगुड़वा छठ घाट पर छठ व्रतियों के लिए टैंकर से पानी की ब्यवस्था की गयी है।
वही विभिन्न कमिटियों के द्वारा छठ घाट पर लाइट, टेंट सहित कयी व्यवस्था की गयी है।
Advertisement







Users Today : 7
Total Users : 349776
Views Today : 21
Total views : 503255