विसुनपुरा: छठ महापर्व पर व्यवसायी संघ अध्यक्ष, थाना प्रभारी सहित कई लोगों ने किया फल व पूजन सामग्री का वितरण

विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह

महापर्व छठ पूजा पर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष थाना प्रभारी व जनप्रतिनिधियों ने फल व पूजन सामग्री का वितरण किया।
व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। उन्होंने भिक्षाठन के लिए आये छठ व्रतियों के बीच नारियल, ईख, हल्दी आदि फलहारी सामग्री का वितरण किया।

Advertisement

वहीं इस मौके पर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया की प्रत्येक वर्ष नि:स्वार्थ भाव से छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों का वितरित की जा रही है. उन्होंने विशुनपुरा मुख्यालय व दवनकारा बस्ती में लगभग हजारो व्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री का वितरण किया.

वही छठ महापर्व पर विशुनपुरा थाना परिसर में भिक्षाठन के लिए आये श्रद्धालुओ के बीच फलहारी का वितरण थाना प्रभारी संजय कुशवाहा के द्वारा किया गया.

वही इस मौके पर थाना प्रभारी संजय कुशवाहा ने कहा की लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की महान महिमा है. भगवान भास्कर की आराधना लोग बड़े ही श्रद्धा, शुद्धता व विश्वास के साथ करते है. गरीब और अमीर के बीच कोई भेद नहीं रहता. उन्होंने कहा की यह ऐसा पर्व है. जिसमें लोग बढ़-चढ़ कर सहयोग करते है. भिक्षाटन कर पूजा करने की भी सेवा भावना रहती है. उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर के इस महा अनुष्ठान में अपनी सहभागिता के रूप में लोग छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री बांटते है.

वही अपर बाजार स्थित शुभलक्ष्मी वस्त्रालय प्रतिष्ठान के समक्ष विधायक प्रतिनिधी कृष्णा विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ छठ व्रतियों के बीच फलहारी का बितरण किया.

इस मौके पर एएसआई संजय महतो, सुशांत घोष, मनोज कुमार, प्रशांत गुप्ता, जितेंद्र दीक्षित, सुमंत मेहता, भुवनेश्वर राम, संजय चन्द्रवँशी सहित कयी लोग सामिल है.

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!