श्रीबंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
स्वच्छ भारत अभियान के तहत दुर्गा पूजा में स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता 2023 को लेकर नगर पंचायत ने प्रथम, दूसरा, तीसरा तथा चौथा स्थान प्राप्त करने वाले पूजा पंडाल समितियों को सम्मानित किया। कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में चयनित सभी पूजा समिति को प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड प्रदान किया। नगर पंचायत द्वारा प्रतियोगिता में दुर्गा पूजा समिति ट्रॉमा सेंटर स्थित पूजा पंडाल को प्रथम पुरस्कार, फ्रेंड्स रॉक ग्रुप बंशीधर मंदिर को द्वितीय स्थान, अंबालाल बालिका उच्च विद्यालय स्थित नवयुवक क्लब को तीसरा स्थान तथा सब्जी बाजार स्थित जय भामा शाह क्लब को चौथा स्थान दिया। प्रथम स्थान पाने वाले दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल व रोहित बर्मा ने संयुक्त रूप से प्रस्सति पत्र तथा शील्ड ग्रहण किया, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले फ्रेंड्स रॉक ग्रुप के अध्यक्ष बिकास कुमार बबलू को सम्मानित किया गया। तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले नवयुवक क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार भाई जी को सम्मनित किया गया वही चौथा स्थान प्राप्त करने वाले जय भामा शाह क्लब के अध्यक्ष रजनी कांत मधुर उर्फ भोलू को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा की स्वच्छ भारत को लेकर दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा पंडाल पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। नगर प्रबंधक के अलावे नगर पंचायत के कर्मियों ने शहरी क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल का भ्रमण कर नगर बिकास विभाग के तहत प्रतियोगिता में सभी अहर्ता पूरा करने वाले पूजा पंडाल को सम्मानित किया गया। मौके पर नगर प्रबंधक रवि कुमार, प्रणय मंडिलवार सहित नगर पंचायत कर्मी उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 5
Total Users : 350136
Views Today : 7
Total views : 503743