विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर विसुनपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व मे शनिवार को थाना के सामने विसुनपुरा-मझिआंव मुख्य मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बगैर कागजात व बिना हेलमेट के कारण बारह मोटरसाईकल को जब्त करते हुए चालान काटा गया।
पुलिस की लगातार दूसरे दिन चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मचा गया।
कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर रफूचक्कर हो गए।वहीं थाना प्रभारी ने बताया की बिना हेलमेट बाइक चलाना जानलेवा साबित होता है। यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना पर विराम लगना संभव है वाहन चेकिंग अभियान पंद्रह दिनों तक चलेगा । उधर, पुलिस की चेकिंग अभियान से बाइक व कार सवारों में अफरा-तफरी मचा रहा। बाइक सवार रास्ता बदलकर गंतव्य तक पहुंचते रहे। मौके पर एसआई निरंजन राम एसआई संजय महतो के साथ पुलिस बल मौजूद थे।
Advertisement