रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
एनएच-75 पर मवि सिलीदाग-एक के समीप पिकअप वैन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी है जबकि चार युवक घायल हो गये है। घटना शुक्रवार की रात लग्भग 8;00 बजे की है। जानकारी के अनुसार पांच दोस्त अपने एक परिचित के घर तिलक समारोह में भाग लेने एक साथ सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। इसी बीच पीछे से एक तेज रफ्तार पिकअप वैन सभी को रौंदते हुए आगे निकल गयी। इस दौरान पिकअप के चपेट में आने से जख्मी होकर सभी लोग सड़क पर कराहने लगे। तिलक समारोह में भाग लेने आये अन्य लोगो की मदद से सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां प्रारम्भिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान गम्भीर रूप से घायल मझिगवां गांव निवासी विष्णुदेव मेहता का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार मेहता ने दम तोड़ दिया।जबकि इसी गांव के सतीश मेहता का पुत्र शुभम मेहता, रविंद्र उर्फ लड्डू मेहता का पुत्र अभिषेक मेहता,अनिल मेहता का पुत्र आर्यन मेहता एवं रामख्याल मेहता का दामाद सोनू मेहता का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। उक्त चारो युवकों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।इधर घटना की सूचना मिलते ही रात में सदर अस्पताल पहुंचकर जिप अध्यक्ष शांति देवी ने घायलों के इलाज की मुक्कमल व्यवस्था करवायी। साथ ही विकास का अंत्यपरीक्षण करवाकर शव को घर भिजवाया।इधर शव के घर पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।इधर घटना को अंजाम देने के बाद पकड़े जाने के भय से चालक कुछ दूर पर वाहन खड़ी कर फरार हो गया।जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इधर उक्त स्थल पर लगातार हो रही मौत से लोग दहशत में है। जिसे देखते हुए मुखिया स्वीटी वर्मा ने मिडिल स्कूल,स्वास्थ्य उप केंद्र एवं पंचायत भवन के समीप मुख्य सड़क पर स्थायी ब्रेकर बनवाने की मांग जिला प्रशासन से की है।इधर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस की ओर से अस्थायी ब्रेकर की व्यवस्था कर दी गयी है।
Advertisement







Users Today : 21
Total Users : 350114
Views Today : 22
Total views : 503717