भवनाथपुर(गढ़वा) अजित कुमार साह
प्रखंड स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में चंद्रवंशी समाज की बैठक की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोयल चंद्रवंशी तथा मंच संचालन शंकर प्रिय ने की। सर्वप्रथम भवनाथपुर, केतार प्रखंड के चंद्रवंशी समाज के उत्थान हेतु पूर्व में प्रयासरत स्वर्गीय बेलास राम,सुखदेव राम, सरजू राम, बिरझन वर्मा सहित सभी 44 चंद्रवंशी अभिभावक गण के आत्मा की शान्ति हेतु 2मिनट का मौन रखकर उन सबों को श्रृद्धांजलि दी गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 10 दिसंबर को गढ़वा टाउन हॉल के मैदान में होने जा रहे प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की 5226 वीं जयंती सह चंद्रवंशी परिवार मिलन समारोह को सफल बनाना है। युक्त कार्यक्रम में भवनाथपुर, खरौंधी, केतार से भी चंद्रवंशी समाज के लोग पहुंचेंगे।इस बैठक में चंद्रदीप राम चंद्रवंशी,सुरेश कुमार चंद्रवंशी,शंकर चंद्रवंशी,मनोज कुमार चंद्रवंशी,बुचुल राम चंद्रवंशी,रमेश कुमार चंद्रवंशी,विकास चंद्रवंशी,कुंज बिहारी राम चंद्रवंशी,डोमन राम चंद्रवंशी,शंकर प्रिय राम चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement