धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
सदर पंचायत निवासी चंदन राम उर्फ़ पुलर की मौत के बाद कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी रविवार को मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। इस दौरान परिजनों को आर्थिक सहयोग भी किया। जिलाध्यक्ष ने मृतक के तीन बच्चों को अपने स्कूल में निशुल्क शिक्षा देने की बात कही। उन्होंने मृतक के पत्नी को विधवा पेंशन, आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाले लाभ यथाशीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया की मृतक चंदन उर्फ पुलर काफी मिलनसार व्यक्ति थे। मौत के बाद इनके परिवार के समक्ष विकट संकट उतपन्न हो गया है।

मृतक चंदन उर्फ पुलर की मौत राजा तालाब के निकट एक पोखरा से डूबने से हो गई थी, शव विगत 23 दिसंबर को स्थानीय गोताखोर के मदद से शव को बाहर निकाला गया था।
इस मौके पर कांग्रेस जिला सचिव राजू प्रसाद, मुन्नी भुइयां, एनायतुल्लाह अंसारी, रफीक अंसारी, जमाल अंसारी, किरानी यादव,अशोक चंद्रवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 350109
Views Today : 17
Total views : 503712