भवनाथपुर: अरसली पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, केंद्र की योजनाओं को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

भवनाथपुर(गढवा)/अजित कुमार साह
प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अरसली उतरी व दक्षिणी पंचायत मे केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा – मोदी जी की गारंटी” कार्यक्रम का आयोजन पंचायत की मुखिया श्रीमती अनिता देवी की अध्यक्षता मे किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत JSLPSजेएस एलपीएस के दीदी सखियों द्वारा मोदी जी की गारंटी जागरूकता रथ का पूजा पाठ एवं स्वागत के साथ अतिथियों को बुके से सम्मानित कर किया गया,उसके बाद प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं की गोदभाराई मुखिया अनिता देवी एवं बालविकास की प्रखंड पर्यवेक्षिका तथा अन्य दीदियों के द्वारा किया गया ,वही प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदजी राम अंचल अधिकारी रामशंकर श्रीवास्तव, प्रमुख शोभा देवी, बिससूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव् बैठा के द्वारा बच्चों को अनप्राशन् कराया गया
कार्यक्रम मे जागरूकता रथ पर लगे एलईडी स्क्रीन पर मोदी सरकार के द्वारा चलायें जा रहे गरीब कल्याण एवं जनहित की उपयोगी योजनाओं के विषय मे आमलोगों की जानकारी हेतु चलचित्र के माध्यम से सरकारी योजना एवं उसके दूरगामी बदलाव के साथ लोगों के जीवन स्तर मे हुए बदलाव को दिखाया गया जहाँ उपस्थित हजारों लोगों ने देखा।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित जनसमूहों को आने वाले 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता के साथ शपथ दिलाते हुए नागरिकों के कर्तव्यों एवं जिम्मेवारियों के प्रति जागरूक करते हुए बताया की विकसित भारत संकल्प यात्रा एक सरकारी पहल है जो आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम स्वनिधि आदि जैसी प्रमुख केंद्रीय योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके कार्यान्वयन पर नजर रखने के लिए पूरे देश में चलाई जा रही है
वही समाजसेवी सह भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने लोगों को बताया की विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी की सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जनहित मे उपयोगी एवं जनकल्याण तथा गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे।
मौके पर उपस्थित मेडिकल टीम के द्वारा लोगों की स्वास्थ जाँच कर उन्हें दवा उपलब्ध कराया गया तथा घरेलू रसोई गैस कनेक्शन हेतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लोगों के आवेदन लिए गये ,साथ ही प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना, ग्रामीण शौचालय योजना,कुमुम योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड योजना,कृषि सिंचाई योजना,सोलर रूफ्टॉप योजना,प्रधानमंत्री आवास इत्यादी योजनाओं के बारे मे लोगों को बताया गया।
कार्यक्रम मे 117 वृद्ध, गरीब असहाय,विधवा एवं दिव्यांगजनों के बीच कम्बल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में अरसली उतरी मुखिया इसरत जहाँ ,उप मुखिया दयानन्द प्रजापति ,नेपाल साह पिन्टू आलम इस पंचायत समिति सदस्य शकील अहमद, पंचायत सचिव राजगीर कुमार,कनीय अभियंता श्यामकुमार चौधरी,बीटीएम राकेश कुमार,रोजगार सेवक धर्मराज कुमार,लाला राम,सुनील साह,उपेंद्र यादव, दिनेश ठाकुर,दयानन्द यादव,लालबिहारी यादव,सुनील यादव सहित लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!