भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
महात्मा गांधी ‘बापू’ की पुण्य तिथि पर शनिवार को भवनाथपुर तुलसीदामर खदान समूह के सेल के प्रशासनिक भवन पर शहादत दिवस मनाया गया। भवनाथपुर तुलसीदामर खदान समुह के सेल के एडीएम ऑफिस में उपस्थित सेल के सभी अधिकारी, कर्मचारी, ठेका श्रमिक और सीआईएसएफ के जवानो ने दो मिनट का मौन रखा तथा महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शहीद दिवस हमे महात्मा गांधी के विचारों की याद दिलाता हैं। महात्मा गाँधी के विचार आज भी राष्ट्रीय एकता को दर्शाते है। महात्मा गाँधी के जीवन की कहानी और सत्य, अहिंसा और प्रेम के संदेश ने बहुत से लोगों को प्रेरित किया, उनके मूल्यों को आज के समय और भविष्य में भी याद किया जाएगा।
इस अवसर पर सेल महाप्रबंधक मनोज कुमार, माइंस अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार राम, के.ओ.सु.ब के सहायक समादेष्टा मधुसूदन माहेश्वरी,
उप-प्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन) बुलु दिगल आदि उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 1
Total Users : 349723
Views Today : 1
Total views : 503172