विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
प्रखंड के बीआरसी भवन में प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को FLN के तहत गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम बैच के प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण में एक बैच में 58 शिक्षक भाग ले रहे हैं। बीपीएम सूदिप श्रीवास्तव के देख रेख में प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जबकि ट्रेनर के रूप में नवनीत तिवारी, हरेंद्र रजक, मिथलेश राम, सुबोध द्विवेदी शामिल हैं।
सभी प्रशिक्षणार्थी के लिए समुचित व्यवस्था विभाग द्वारा किया गया है। प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के बाद अपने अपने विद्यालयों में बच्चों को नए तकनीक से पढ़ाएंगे। मौके पर प्रवीण पांडेय, रमेश ठाकुर, अरविंद प्रताप देव, राजा राम, रविन्द्र कुमार, आलोक प्रताप देव, अजय प्रसाद यादव, उज्जवल नारायण सिंह, रूपेश सिंह, ब्रजेश कुमार, अखलेश्वर प्रजापति, नीलू कुमारी, वैजंती ठाकुर, माया कुमारी, विंदु देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement