श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
श्री बंशीधर नगर शहर में चोरों की सक्रियता बढ़ गयी है। जनरल स्टोर के बाद चोरों ने बीती रात आभूषण दुकान में हाथ साफ किया है।
जानकारी के अनुसार विगत रात्रि शहर के बीचोबीच चेचरिया पुल के पास स्थित यमुना ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान से लाखों रुपये के आभूषण एवं नगद की चोरी कर ली है। दुकान की दीवार को काटकर भीतर घुसे चोरों ने लॉकर को तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया है।
घटना में लगभग 7-8 किलो चांदी के आभूषण और 22 एवं 18 कैरेट के सोने के आभूषण के साथ साथ 40 हजार रुपये नकद समेत लगभग 10 लाख रुपये की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह और थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक मामले की छानबीन में जुट गये हैं।
Advertisement







Users Today : 13
Total Users : 350106
Views Today : 14
Total views : 503709