धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना परिसर में बुधवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया। बैठक में धुरकी व सगमा प्रखंड के दोनो समुदाय के प्रबुद्धजन मौजूद थे। मौके पर एसडीपीओ ने कहा की आचार संहिता को देखते हुए त्योहार मनाना है। होली पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारा का पर्व है। प्रेमपूर्वक हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाएं जिससे सभी सभी लोगों के बीच भाईचारा बनी रहे। उन्होंने कहा की होली रंगों का त्योहार है, किसी व्यक्ति को जबरन रंग न लगाए ताकि कोई विवाद ना हो।

Advertisement
पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने कहा की थाना क्षेत्र अंतर्गत कही भी नशीले पदार्थ का कारोबार होता है तो उसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दें। होली के मद्देनजर किसी प्रकार के माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले लोगों की सूचना दे, ताकि समय पर कार्यवाई किया जा सके।
उन्होंने कहा की किसी प्रकार का भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर करने वाले को बक्सा नही जायेगा। पुलिस इसपर विशेष नजर रखेगी। शराब पीकर वाहन चलाने पर भी पुलिस कार्यवाई करेगी। पर्व के दौरान विवाद, मारपीट नही करने की बात कही।
बैठक का संचालन पुर्व मुखिया लक्ष्मण यादव ने किया।
इस दौरान सगमा बीडीओ सत्यम कुमार, धुरकी सीओ जुल्फिकार अंसारी, प्रमुख शांति देवी, सगमा प्रमुख अजय साव, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, सगमा के पुर्व जिला परिषद सदस्य नंदगोपाल यादव, मुखिया सगुनी राम, महबूब अंसारी, रघुनाथ सिंह, साबिर अंसारी, इस्लाम खान, इंद्रमणि जयसवाल, दामोदर जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रामप्रवेश गुप्ता, अखिलेश यादव, सहादत अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 3
Total Users : 349311
Views Today : 3
Total views : 502567