श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र का 5 उच्च विद्यालय 10+2 में अपग्रेड होगा। जिन उच्च विद्यालयों को अपग्रेड किया किया गया है उन्में भवनाथपुर प्रखंड स्थित हाइस्कूल झगराखांड, धुरकी प्रखंड स्थित हाइस्कूल अम्बाखोरिया, श्री बंशीधर नगर स्थित हाइस्कूल हलिवंता, केतार प्रखंड स्थित हाइस्कूल छाताकुंड और डंडई प्रखंड स्थित हाइस्कूल जरही का नाम शामिल है। उक्त जानकारी देते हुए विधायक भानू प्रताप शाही ने बताया कि 15 तारीख को शिक्षा विभाग ने इसे लेकर स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और संघर्ष से प्लस टू में इन स्कूलों को अपग्रेड कराने में कामयाबी मिली है। अब इन क्षेत्र के बच्चों को इंटर की पढ़ाई करने घर से दूर जाना नही पड़ेगा। इस सफलता के लिए क्षेत्र की जनता को इस मिशन में साथ देने के लिए बधाई देता हूँ।
Advertisement